Monday, April 19, 2010

The empire of Imagination..

An empire of imagination is always more real than the empire of fact.
There's no sky to which imagination cannot fly while there are
limitations to realities or practical achievements.
Imagination is more beautiful than reality, it reflects the idealism of a man.
The power of imagination gives you a sort of enthusiasm, courage to
go and do that job.
Living is an art, it is just like a canvas,
you paint your own imagination..

enough love

There's no difficulty that enough love will not conquer,
no disease that enough love will not heal,
no door that enough love will not bridge,
no wall that enough love will not throw down,
no sin that enough love will not redeem...

Tuesday, April 13, 2010

The Killer Gang!

yes, the six of us..

[Akshay, Anirban, Simran, Tuhina, Yukti , Dhwani]

Akshay:

acting se kare vaar
anshula ka intzaar :)
fountain pen se pyar
basketball ke liye taiyaar!

Anirban:

hari saari ke khwaab..
sunita ki daat
sonali ka pyar
aur AC ka hathiyaar!

Simran:

eclairs ka deewana
school registers banana
stupid gaanon ki bauchaar
he's our 'pirated sardar!'

Tuhina:
girl so sweet
practical files complete
semiconductors se prem
she's always the same..

Yukti:

integration ke question
water drinking competition
deepti ki fatkaar
haye! ye 'emosional atyachaar!'

Dhwani:

last seat par sona
kuch ajib sa sochna
zero-kaante mein paas
sab kehte, 'get out of the class!'

Those Eyes...

They mien akin to bare plot
Ahem! They speak a lot
When one uses violence
They speak all in silence

They shine with a dream
And gleam like a stream
They trance in light very bright
And then open with a sense of pride

Those words of a sender
They speak with a tender
They feel no fear
To make fall a tear

Her eyes wait for cradle
Then engrossed with fantasy
They are a beau ideal
Vis-à-vis a father’s ecstasy

They have seen a multiplex life
And now sheen like a knife
They mien akin to bare plot
Ahem! They speak a lot

वे राग

उन आंसुओं में भी कुछ बात है
कभी ख़ुशी के, कभी गम के तो कभी उस जंग के वो भाव हैं।

उन आंसुओं में भी कुछ बात है
कभी आशीर्वाद के, कभी विशवास के
तो कभी उस डोर का वो सम्मान हैं।

उन आंसुओं में भी कुछ बात है
कभी वधूटी की ख़ुशी के , कभी उसके गम के
तो कभी उसकी ज़िन्दगी के वो राग हैं।

उन आंसुओं में भी कुछ बात है
कभी शक्ति के, कभी उस ज्वाला के
तो कभी अग्नि का वो नियाव हैं।

ऐ मनुष्य! इन्हें मत रोक
इन आँखों से छलकने दे..
वे श्वेत हैं, वे शांत हैं
उन आंसुओं में भी कुछ बात है ये तेरे ही मन के भाव हैं...

कर्म - शांति

कर्म - शांति


वह कर्म ही क्या जो बलिदान न दे
वह बलिदान ही क्या जो अभिमान न दे
वह अभिमान ही क्या जो इज्ज़त न दे
वह इज्ज़त ही क्या जो सम्मान न दे
वह सम्मान ही क्या जो ख़ुशी न दे
वह ख़ुशी ही क्या जो गम न दे
वह गम ही क्या जो दर्द न दे
वह दर्द ही क्या जो शांति न दे


वह परिश्रम ही क्या जो फल न दे
वह फल ही क्या जो शक्ति न दे
वह शक्ति ही क्या जो उर्जा न दे
वह उर्जा ही क्या जो धैर्य न दे
वह धैर्य ही क्या जो साहस न दे
वह साहस ही क्या जो हिम्मत न दे
वह हिम्मत ही क्या जो इछाशक्ति न दे
वह इछाशक्ति ही क्या जो कर्म न दे


वह कर्म ही क्या जो समृद्धि न दे
वह समृद्धि ही क्या जो शांति न दे…

my first word...

आईं तो थीं ज़िन्दगी में वो माँ बनकर
उन्होंने तो मुझे चलना ही सिखा दिया...

जीवन की अभिलाषा बनकर
जीना ही सिखा दिया।

इच्छा रखती हूँ ईशवर से मिलने की
ईशवर ने खुद ही मेरा सिर सहला दिया।

लोग घरों में रहते हैं
उन्होंने घर को मंदिर ही बना दिया।

दुनिया की इस भाग -दौड़ में
मेरे अस्तित्व से मुझे मिला दिया।

मेरे जीवन में आकर
मेरा जीवन संवार दिया।

आईं तो थीं ज़िन्दगी में वो माँ बनकर
उन्होंने तो मुझे चलना ही सिखा दिया...